कोरोना ने ली महाराष्‍ट्र, गुजरात और दिल्‍ली में 128 जानें, एक दिन में रिकार्ड 5242 नए मरीज, जानें हर राज्‍य का हाल

कोरोना ने ली महाराष्‍ट्र, गुजरात और दिल्‍ली में 128 जानें, एक दिन में रिकार्ड 5242 नए मरीज, जानें हर राज्‍य का हाल

सुमन कुमार

देश में कोरोना के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं और हर नया दिन इस मामले में एक रिकार्ड बना रहा है। सोमवार को देश में 5242 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है। हालांकि कोरोना के सक्रिय मरीज सोमवार को 56 हजार से कुछ अधिक रहे हैं।

सबसे पहले अच्‍छी खबर

देश के कई राज्‍यों में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बहुत अच्‍छी है। जहां पूरे देश में कोरोना की रिकवरी दर करीब 38 प्रतिशत है वहीं एक हजार से अधिक मरीजों वाले राज्‍यों की बात करें तो सबसे अधिक 70 प्रतिशत मरीज पंजाब में ठीक हो चुके हैं जबकि सबसे कम मरीज 23 प्रतिशत महाराष्‍ट्र में ठीक हुए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर तेलंगाना में 64 प्रतिशत और तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है जहां करीब 60 प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश में 57 प्रतिशत, जम्‍मू-कश्‍मीर में 49 प्रतिशत, मध्‍य प्रदेश में 48 प्रतिशत, दिल्‍ली में 45 प्रतिशत, कर्नाटक में 44 प्रतिशत, गुजरात में 40 प्रतिशत, बिहार में 38 प्रतिशत, तमिलनाडु में 37 प्रतिशत और बंगाल में 36 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 56316 पर पहुंच गई है। अभी तक 36823 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 3029 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 96169 मामले हो गए हैं। कुल मरीजों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 5242 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 2715 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 157 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। इससे पहले रविवार को पूरे देश में 4987 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75 हजार 150 टेस्‍ट हुए हैं। रविवार की सुबह तक देश में कुल 22 लाख 27 हजार 642 टेस्‍ट हुए थे मगर सोमवार की सुबह तक ये आंकड़ा 23 लाख 2 हजार 792 पर पहुंच गया। हालांकि सोमवार की रात तक के आंकड़ों के अनुसार कुल टेस्‍ट की संख्‍या 24 लाख के करीब पहुंच गई है।

कहां हो रही है ज्‍यादा मौत

रविवार और सोमवार के बीच देश में कोरोना की वजह से जो 157 मौतें रिपोर्ट हुई हैं उसमें से 128 मौतें सिर्फ तीन राज्‍यों में हुई हैं। एक बार फि‍र महाराष्‍ट्र शीर्ष पर है जहां 24 घंटे में 63 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। दूसरे नंबर पर गुजरात है जहां 34 मौतें हुई हैं और तीसरे नंबर पर दिल्‍ली है जहां 31 मौतों की सूचना है। इन तीन राज्‍यों के अलावा पश्चिम बंगाल में 6, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में 5-5, तमिलनाडु में 4, पंजाब में 3 एवं आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, जम्‍मू-कश्मीर, कर्नाटक और ओडिशा में 1-1 मौत हुई है।

राज्‍यों का हाल

सोमवार को सामने आए 5242 नए मरीजों में से 4528 नए मरीज देश के सिर्फ छह राज्‍यों में सिमटे हुए हैं। इसमें से भी 2347 मरीज अकेले महाराष्‍ट्र में हैं। इसके अलावा दिल्‍ली में 721, तमिलनाडु में 639, गुजरात में 391, राजस्‍थान में 242 और मध्‍य प्रदेश में 188 नए मरीज सामने आए हैं। देश के अन्‍य राज्‍य जहां 50 से अधिक मरीज सामने आए हैं उनमें बंगाल में 101, ओडिशा में 91, बिहार में 83, जम्‍मू कश्‍मीर में 62, कर्नाटक में 55 और आंध्र प्रदेश में 52 नए मरीज सामने आए हैं।

राज्य

कुल मामले

ठीक हो चुके

मौतें

आंध्र प्रदेश

2407

1456

50

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड

33

33

0

अरुणाचल प्रदेश

1

1

0

असम

101

41

2

बिहार

1262

453

8

चंडीगढ़ 

191

51

3

छत्तीसगढ़

86

59

0

दादर नगर हवेली

1

0

0

दिल्ली

10054

4485

160

गोवा

29

7

0

गुजरात 

11379

4499

659

हरियाणा

910

562

14

हिमाचल प्रदेश 

80

44

3

जम्मू एंड कश्मीर 

1183

575

13

झारखंड

223

113

3

कर्नाटक

1147

509

37

केरल

601

497

4

लद्दाख

43

24

0

मध्य प्रदेश 

4977

2403

248

महाराष्ट्र 

33053

7688

1198

मणिपुर

7

2

0

मेघालय

13

11

1

मिजोरम

1

1

0

ओडिशा

828

220

4

पुडुचेरी

13

9

1

पंजाब

1946

1366

35

राजस्थान

5202

2992

131

तमिलनाडु

11224

4172

78

तेलांगना

1551

992

34

त्रिपुरा

167

85

0

उत्तराखंड

92

52

1

उत्तर प्रदेश 

4259

2441

104

वेस्ट बंगाल

2677

959

238

राज्यों को पुन: सौंपे जा रहे मामले

410

 

 

भारत में कुल मामले

96169

36824

3029

 

इसे भी पढ़ें-

कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

24 घंटे में सबसे ज्यादा 5242 नए मामले सामने आए, जानिए भारत में आंकड़ा कितना पहुंचा

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।